आजमगढ़ में पीएम मोदी ने कहा कि एक परिवार के लोग जहां अपना गढ़ समझते थे, वो ढह चुके हैं..

Share this post

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ सीएम योगी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ सीएम योगी

अमन गुप्ता, आजमगढ़

आजमगढ़ के मंदुरी में अपनी 27 मिनट के संबोधन में नरेंद्र मोदी ने आजमगढ़ की जनता से लेकर देश को कई संदेश दिए और अबकी बार 400 पार की हुंकार भरवा कर मोदी की गारंटी का मतलब समझा गए। अपने संबोधन की शुरुआत में उन्होंने कहा कि आज आजमगढ़ का सितारा चमक रहा है। एक जमाना था जब दिल्ली से कोई कार्यक्रम होता था तो आजमगढ़ में काम का उद्घाटन होता था आज आजमगढ़ में कार्यक्रम हो रहा है यहां से आजमगढ़ समेत देश भर में 34700 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास हो रहा है। आज आजमगढ़ में कार्यक्रम हो रहा है और देश भर के लोग यहां से जुड़े हुए हैं। आजमगढ़ को कभी पिछड़ा समझा जाता था आज विकास का नया अध्याय लिखा जा रहा है।

उन्होंने कहा की आजमगढ़ के साथ ही श्रावस्ती, मुरादाबाद,अलीगढ़, चित्रकूट में भी एयरपोर्ट का लोकार्पण हो रहा है। इसके साथ रेलवे और सड़कों के कार्यों का भी लोकार्पण शिलान्यास हो रहा है लेकिन कई विपक्षी नेता जो पुरानी सोच के हैं। उनका कहना है कि चुनाव का मौसम है इसलिए मोदी ऐसा कर रहा है। लेकिन वह नहीं जानते की मोदी दूसरी मिट्टी का इंसान है जो 19 में शिलान्यास किया उसका उद्घाटन भी किया और उनके किसी कार्य को चुनाव के चश्मे से ना देखें। देश को 2047 में विकसित समृद्ध बनाने की अनंत यात्रा मोदी कर रहा है और इसको लेकर विकास का पहिया दौड़ा रहे हैं विकास परियोजनाओं के लिए उन्होंने जनता को बधाई दी।

मोदी ने कहा की कितनी बड़ी संख्या में लोग आशीर्वाद देने आज आए हैं।साथी कहा कि मोदी एक और गारंटी देता है कि आजमगढ़ आजन्म विकास का गढ़ रहेगा यह मोदी की गारंटी है। आज आजमगढ़ में एक नया इतिहास लिखा जा रहा। भोजपुरी में पीएम ने बोला कि जै भी आजमगढ़ का रहे वाला है सबके बहुत खुशी मिलत होई। एकरे पहले जब पूर्वांचल एक्सप्रेस का लोकार्पण करे आयल रहनी। अब आजमगढ़ में मेडिकल कॉलेज और अपना यूनिवर्सिटी रही। पढ़ाई और दवाई के लिए बनारस जायेके जरूरत नही। जातिवाद और परिवार वाद के भरोसे इंडी गठबंधन की नींद उड़ रही है।

जातिवाद और तुष्टिकरण को लोगों ने देखा अब पिछले कुछ वर्षों से विकास की राजनीति देख रहे हैं। यहां के लोगों ने माफिया और कट्टरता को देखा आज आजमगढ़ की जनता कानून का राज देख रही। आजमगढ़ कभी छोटा पिछड़ा शहर था और इसको कोई पूछने वाला नहीं था लेकिन आज तेजी से विकास के रास्ते में चल रहा है औद्योगिक विस्तार भी हो रहा है। आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर के चलते छोटे शहरों में भी अर्बनाइजेशन को ताकत बनाकर आगे ले जा रहे हैं। सबका साथ सबका विकास डबल इंजन सरकार का मूल मंत्र है। वहीं किसानों को लेकर कहा कि किसानों को कई गुना एमएसपी मिली। गन्ना के लाभकारी मूल्य में 8% बढ़ाया गया। पहले गन्ना किसानों का पैसा नहीं मिलता था। हजारों करोड़ों का बकाया जो रुका था उसको भुगतान कराया। अब सही मूल्य दे रहे हैं। गन्ना से एथेनॉल, पराली से बायोगैस बना रहे। चीनी मिले जो बंद हो गईं उसको शुरू कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि आजमगढ़ में करीब आठ लाख किसानों को सम्मान निधि का 2000 करोड रुपए मिला। यह सरकार सही नियत से काम कर रही है। पहले भ्रष्टाचार और परिवार में डूबी सरकार थी। विकास कार्य असंभव था। आजमगढ़ की छवि खराब करने की पिछली सरकार जिम्मेदार थी। आतंक माफिया को संरक्षण देते लोगों ने देखा आज यह सरकार युवाओं को नए अवसर देने का काम कर रही है। आजमगढ़ में नया विश्वविद्यालय खुल रहा है। अब आजमगढ़ मंडल के बच्चों को दूसरी जगह नहीं भेजना होगा। दूसरी जगह भेजने पर आर्थिक बोझ पड़ता था। यह उच्च शिक्षा के रास्ते को आसान करेगा। तुष्टिकरण का जहर कमजोर पड़ गया है। आजमगढ़ की जनता ने दिखाया है। विपक्षी दल के लोग मोदी को गाली दे रहे थे लेकिन मोदी का परिवार 140 करोड लोगों का परिवार है।

 

Nb Bharat News
Author: Nb Bharat News

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन