मऊ में खाद्य सुरक्षा अधिकारी का ड्राइवर ही कर रहा था साहब के लिए वसूली

Share this post

मऊ जनपद में खाद्य विभाग के अधिकारियों का पोल खोलने वाला एक मामला सामने आया है। जिसमें सदर के खाद्य सुरक्षा अधिकारी अमित राणा का ड्राइवर राधेश्याम मौर्य वसूली करते हुए पकड़ा गया है। इसके पहले भी खाद्य विभाग द्वारा वसूली कराए जाने की खूब चर्चाएं होती रही हैं। लेकिन शनिवार की दोपहर अचानक मिठाई की दुकान पर वसूली करने गए ड्राइवर को पड़कर दुकानदार ने बैठा लिया और पुलिस को फोन मिला दिया। मौके पर पहुंची पुलिस दुकानदार की शिकायत पर ड्राइवर को उठाकर थाने ले गई।
आपको बता दें यह पूरा मामला सदर तहसील अंतर्गत थाना हलधरपुर क्षेत्र स्थित एक मिठाई की दुकान का है। इधर इस घटना की जानकारी आग की तरह पूरे इलाके में फैल गई और उधर इस घटना के बाद से खाद्य विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है। दुकानदार विनोद गुप्ता की शिकायत के बाद पहले तो पुलिस और खाद्य विभाग के अधिकारियों ने मामले को दबाने का प्रयास किया लेकिन पीड़ित दुकानदार किसी की एक सुनने को तैयार नहीं हुआ।
सौम्या स्वीट्स के मालिक विनोद कुमार गुप्ता ने बताया कि इससे पहले भी ड्राइवर द्वारा कई बार पैसों की वसूली की जा चुकी है। दुकान से मिठाइयों का नमूना भरकर अधिकारी ले जाते थे और पीछे से ड्राइवर आकर पैसा ले जाता था। इतना सब होने के बावजूद भी हमने किसी से कुछ नहीं कहा लेकिन अब तो इन्होंने हद कर दी है। सभी त्योहारों पर दुकान पर पहुंच जाते हैं और वसूली कर ले जाते हैं। उन्होंने आगे बताया कि ड्राइवर द्वारा दुकान के खिलाफ शिकायत मिलने की बात कह कर पैसों की मांग किया जा रहा था, लेकिन हमने जब विभाग से पता किया तो यह पता चला की दुकान के खिलाफ किसी ने कोई शिकायत नहीं की है। आज जैसे ही यह ड्राइवर दुकान पर पैसा लेने पहुंचा तब मेरे बेटे और दामाद ने उसे पकड़ कर दुकान में बैठा लिया और पुलिस को फोन मिला दिया। विभाग के अधिकारियों को भी जानकारी हुआ तो वह भी मौके पर पहुंच गए।
इस मामले में खाद्य विभाग के सहायक आयुक्त सुरेश कुमार मिश्रा ने बताया कि खाद्य सुरक्षा अधिकारी के ड्राइवर द्वारा वसूली करने की बात सामने आयी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए टीम गठित कर खाद्य सुरक्षा अधिकारी को जाँच करने के लिए मौके पर भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि उक्त व्यक्ति खाद्य सुरक्षा अधिकारी अमित राणा का प्राइवेट ड्राइवर है। वह दुकान पर कब और किस लिए गया था इस बारे में विभाग को कोई जानकारी नहीं है।

Nb Bharat News
Author: Nb Bharat News

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन