घोसी लोकसभा सीट से ओपी राजभर के बेटे अरविन्द राजभर बने एनडीए गठबंधन के उम्मीदवार

Share this post

अरविन्द राजभर

विनय ज्ञानचंद्र, मऊ 

लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर रही है, इसी बीच सबकी नजर पूर्वांचल के चर्चित सीट घोसी पर टिकी थी पर अब यहाँ सब कुछ साफ हो गया है। यहां पर भारतीय जनता पार्टी ने अपने सहयोगी दल सुभासपा को सीट दी है। जहां से सुभासपा ने डॉक्टर अरविंद राजभर को उम्मीदवार बनाया है। गौर करने वाली बात यह है कि अरविंद राजभर सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मंत्री ओमप्रकाश राजभर के बड़े बेटे हैं।

घोसी विधानसभा के उपचुनाव में ही उम्मीदवारी हो गई थी तय

घोसी विधानसभा के उप चुनाव में जिस तरीके से ओमप्रकाश राजभर ने सक्रियता दिखाई तभी तय माना जा रहा था कि घोसी लोकसभा सीट से ओमप्रकाश राजभर अपने बेटे अरविंद राजभर को चुनाव लड़ाएंगे। सारी राजनीतिक समीकरण सेट करते हुए अंततः ओमप्रकाश राजभर ने अपने बेटे अरविंद राजभर को घोसी लोकसभा सीट से एनडीए गठबंधन का उम्मीदवार बना दिया। सुभासपा के प्रवक्ता औऱ ओपी राजभर के छोटे बेटे अरुण राजभर ने अपने ट्विटर हैंडल से पोस्ट करके यह जानकारी दी।

आसान नहीं है अरविंद राजभर की डगर

राजभर और चौहान वोटो के समीकरण को देखते हुए ओम प्रकाश राजभर ने अपने बेटे अरविंद राजभर को घोसी लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है लेकिन जिस तरीके से घोसी विधानसभा के उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी दारा सिंह चौहान की करारी शिकस्त हुई, दलबदलू नेताओं के खिलाफ जनपद में माहौल बना उससे मऊ जनपद में अरविंद राजभर की चुनावी डगर आसान नहीं है। लेकिन योगी सरकार में ओमप्रकाश राजभर और दारा सिंह चौहान दोनों मंत्री बन गए हैं। वह अपने समाज के साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी के वोटरों को आकर्षित करने का पूरा दमखम दिखाएंगे। गौरतलब यह है कि सुभासपा के सीट से मऊ सदर सीट से विधायक भी अब्बास अंसारी है, लेकिन अब अब्बास अंसारी का परिवार समाजवादी पार्टी के करीब है। ऐसे में मुस्लिम वोट भी सुभासपा के पक्ष में मिले यह काफी मुश्किल है। ऐसे में अब देखना होगा कि समाजवादी पार्टी किसको उम्मीदवार बनाती है तब तय होगा की घोसी की जंग किस ओर जाएगी?

Nb Bharat News
Author: Nb Bharat News

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन